CDS बिपिन रावत को ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, 4 शव बरामद, पत्नी समेत 14 लोग थे सवार
कुन्नूर (उत्तराखंड पोस्ट) तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर Mi-17 क्रैश हो गया। इस हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 14 लोग सवार थे। 3 लोग जख्मी हुए हैं। वहीं, चार शव बरामद हुए। वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।
बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ है। इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत, उनका डिफेंस स्टाफ, जिसमें ब्रिगेडियर एस. एल. लिड्डर, लेफ्टिनेंट जनरल शामिल थे। रेस्क्यू किए गए लोगों को को वेलिंग्टन बेस में इलाज के लिए ले जाया गया है।
जानकारी मिली है कि सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ वेलिंगटन में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वेलिंग्टन में आर्म्ड फोर्सेज का कॉलेज है। यहां सीडीएस रावत को लेक्चर था। वे सुलूर से कुन्नूर जा रहा था। यहां से उन्हें दिल्ली के लिए रवाना होना था।
इस बीच बड़ा अपडेट मिला है कि संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। ऐसे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह थोड़ी देर में सदन में इस हेलिकॉप्टर हादसे पर जानकारी देंगे।