यहां एक ही परिवार के 9 सदस्य कोरोना पॉजिटिव,मचा हड़कंप

 
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने दुनियाभर की चिंता बढ़ा दी है।  इसी बीच राजस्थान के जयपुर में एक ही परिवार के 9 सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं । अब ओमिक्रॉन की आशंका से  स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। 
 
 

जयपुर (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने दुनियाभर की चिंता बढ़ा दी है।  इसी बीच राजस्थान के जयपुर में एक ही परिवार के 9 सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं ।अब ओमिक्रॉन की आशंका से  स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

 इन नौ लोगों में से चार लोग ऐसे हैं जो हाल ही में साउथ अफ्रिका से लौटे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी दी है. विभाग के मुताबिक, ओमिक्रोम है या नहीं इसकी पुष्टि करने के लिए पॉजिटिव लोगों के सैंपल को जिनोम सिक्वेसिंग के लिए भेजा गया है।

परिवार के एक सदस्य ने बताया कि उनके परिवार के चार लोग अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका से भारत आए थे. दक्षिण अफ्रिका लौटे लोगों की कोरोना रिपोर्जिट पॉजिटिव पाई गयी थी. जबकि उनके संपर्क में आने के बाद परिवार के पांच और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है. चिकित्सा विभाग की टीम ने सभी लोगों को क्वारंटाइन कर दिया है.