यहां बिना नौकरी किए घर बैठे मिलेंगे महीने के एक लाख रुपये,जानिए
नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना संकट काल में जर्मनी में एक कमाल का ऑफर आया है, जिसके तहत तीन साल तक आपके बैंक खाते में हर महीने 1200 यूरो डलते रहेंगे ।
इसके लिए उन्हें कुछ भी नहीं करना है, कोई नौकरी भी नहीं करनी बस इतना करना है कि रिसर्च के कुछ सवालों के जवाब देने हैं कि इस पैसे का वे क्या कर रहे हैं, उसके साथ वे जी पा रहे हैं या नहीं।
मुफ्त में पैसे मिल रहे हों तो कौन नहीं लेना चाहेगा? रिसर्चर इस प्रोजेक्ट के लिए सिर्फ 1500 लोगों को ढूंढ रहे थे लेकिन अब तक उन्हें 15 लाख से भी ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं।, जिनमें से 120 लोगों को ही चुना जाएगा।
इस धन राशि के बदले में तीन सालों में इन लोगों को कुल सात सर्वे फॉर्म भरने होंगे। धन पर कोई टैक्स भी नहीं लगेगा। इस तरह से तीन साल में हर व्यक्ति को 43,200 यूरो यानी करीब 38 लाख रुपये मिल चुके होंगे
इस प्रोजेक्ट पर कुल खर्चा 52 लाख यूरो का होगा, जो बर्लिन स्थित एक चैरिटी संस्था उठाएगी। । इस प्रोजेक्ट की अध्यक्षता जर्मन इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक रिसर्च के युएर्गन शुप कर रहे हैं।
चैरिटी संस्था 'माइन ग्रुंडआइनकॉमन' यानी 'माय बेसिक पे' के अनुसार, इस प्रोजेक्ट का मकसद यह जानना है कि अगर लोगों को जिंदगी की जरूरतें पूरे करने के लिए पैसा मिलता रहे और इसके लिए उन्हें कोई काम ना करना पड़े, तो वे कितनी खुशहाल जिंदगी बिता सकते हैं और कितने रचनात्मक हो सकते हैं?
इस संदर्भ में डॉयचे वेले से बातचीत में युएर्गन शुप ने कहा कि, 'वे देखना चाहते हैं कि क्या लोग पूरा पैसा खर्च कर देंगे या फिर इसमें से कुछ बचत करेंगे। साथ ही यह भी जानना है कि क्या वे अतिरिक्त धन राशि मिलने से अपनी नौकरी छोड़ देते हैं या फिर अपना काम जारी रखेंगे।'।
सबसे अहम यह समझना है कि पैसा कैसे लोगों के रवैये को बदलता है क्योंकि इस सवाल पर आज तक कोई वैज्ञानिक शोध नहीं हुआ है। प्रोजेक्ट के समर्थकों का मानना है कि इससे समाज में सकारात्मक सुधार देखने को मिलेंगे और लोग खुशहाल जीवन जिएंगे।जबकि कुछ लोग यह भी मानते हैं कि यह लोगों को आलसी बना देगा।