कोविड सेंटर में लगेगी मास्क नहीं पहनने वालों की ड्यूटी! जानिए हाई कोर्ट ने क्या कहा ?
अहमदाबाद (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच भी बड़ी ताददा ऐसे लोगों की है जो घर से बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं। इस बीच गुजरात हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से कहा कि जो लोग मास्क नहीं पहनते हैं उनसे जुर्माना वसूलें और अगर तब भी नहीं सुधरते हैं तो उन्हें कोविड सेंटर में सेवा के लिए भेजा जाए।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए गुजरात हाई कोर्ट ने सख्ती दिखाई है। अदालत ने कहा कि जो बिना मास्क के घूमता है उसे कोविड कम्युनिटी सेंटर में नॉन मेडिकल विभाग में 10-15 दिनों तक काम करने की जिम्मेदारी दी जाए।
हाई कोर्ट ने तंज कसते हुए कहा कि अगर लोगों को कोविड कम्युनिटी सर्विस सेंटर में सेवा के लिए भेजेंगे तो वे सतर्क होकर दिनभर मास्क पहनेंगे। अदालत ने राज्य सरकार को कोरोना की स्थिति को लेकर जवाब देने का आदेश दिया।
दरअसल, गुजरात हाई कोर्ट में मास्क पर एक याचिका दायर की गई थी। याचिकाकार्ता ने कहा था कि लोग मास्क नहीं पहनते हैं, जिससे अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, वडोदरा में जुर्माने की रकम बढ़ाकर 2000 की जाए। राज्य के अन्य शहरों में जुर्माने की रकम 1000 रखी जाए। इसके अलावा जो लोग मास्क नहीं पहनते उन्हें कोविड कम्युनिटी सर्विस सेंटर में नॉन मेडिकल विभाग में काम करने के लिए भेजा जाए। एडवोकेट जनरल ने कहा कि ये अच्छे विचार हैं, लेकिन इसका संचालन करना असंभव है।
हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान राज्य सरकार से पूछा कि कोरोना संक्रमण बढ़ा है, इसे रोकने के लिए सरकार क्या कदम उठा रही है? जवाब में सरकार ने कहा कि राजनीतिक कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई है। शादी में सिर्फ 100 और अंतिम संस्कार में 50 लोगों को उपस्थित रहने की अनुमति दी गई है।