तेज रफ्तार इनोवा कार रोडवेज बस में जा घुसी, शादी से लौट रहे 4 युवकों की मौत
ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह इनोवा कार रोडवेज बस में पीछे से जा घुसी। हादसे में इनोवा सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
Updated: Nov 28, 2020, 13:33 IST
ग्रेटर नोएडा (उत्तराखंड पोस्ट) ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह इनोवा कार रोडवेज बस में पीछे से जा घुसी। हादसे में इनोवा सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
बताया जा रहा है कि रोडवेज बस में इनोवा कार ने पीछे से मारी टक्कर है इनोवा कार में पांच लोग सवार थे, सभी युवक आगरा से शादी समारोह से वापस नोएडा लौट रहे थे। जिसमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे में इनोवा कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला।पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।