भीषण सड़क हादसा | बस और डंपर की टक्कर में 7 लोगों की दर्दनाक मौत
मध्य प्रदेश के भिण्ड जिले में शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया । नेशनल हाईवे पर यात्री बस और डम्पर की टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है।
Updated: Oct 1, 2021, 10:39 IST
भिण्ड (उत्तराखंड पोस्ट) मध्य प्रदेश के भिण्ड जिले में शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया । नेशनल हाईवे पर यात्री बस और डम्पर की टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हुए है।
हादसा गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के डॉग बिरखड़ी के पास हुआ। बताया जा रहा है कि बस ग्वालियर से बरेली जा रही थी। मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के इलाके के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी ।
हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।चार घायलों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।