भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरा वाहन खाई में गिरा,10 लोगों की मौत
Mar 29, 2024, 11:13 IST
श्रीनगर (उत्तराखंड पोस्ट) जम्मू-कश्मीर से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। रामबन के पास जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर गुरुवार देर रात को एक कैब खाई में गिर गई, हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई
हादसा जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर रामबन इलाके के बैटरी चश्मा के पास हुआ। जम्मू से यात्रियों को लेकर जा रही कैब गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस, एसडीआरएफ और त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) की टीमों को मौके पर भेजा गया।
अधिकारियों ने कहा, लगातार बारिश और अंधेरे के चलते शुरू में बचाव अभियान में बाधा आई, जिसे शुक्रवार सुबह फिर से शुरू किया गया। अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के बीच 10 यात्रियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।