भीषण सड़क हादसा | बारातियों से भरी पिकअप ट्रक से जा टकराई, 4 लोगों की मौत
ललितपुर (उत्तराखंड पोस्ट ) यूपी के ललितपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बारातियों से भरी पिकअप व ट्रक की जोरदार भिड़ंत मे चार लोगों की मौत हो गयी है जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।
यह हादसा ललितपुर के महरौनी कोतवाली क्षेत्र के सिलावन गांव के पास हुआ है। जानकारी के मुताबिक,देर रात बारात ललितपुर जिले के कस्बा पाली से महरौनी के खटौरा जा रही थी । पिकअप गाड़ी में 10 बारातियों के अलावा 5 लोग ढोल बजाने वाले सवार थे।
इस बीच पिकअप वाहन की महरौनी कोतवाली क्षेत्र के सिलावन गांव के पास ट्रक से भिड़ंत हो गयी। उसमें सवार 10 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे में सियाराम वंशकार (35) निवासी पाली, अंकित (18) निवासी पाली, कल्याण बुनकर (55) निवासी ग्राम हनुपुरा हीरापुर, दीपक बुनकर (20)निवासी थाना नाराहट की मौत हो गई है।
घायलों का जिला चिकत्सिालय में इलाज चल रहा है। पुलिस ने ट्रक पकड़ लिया है और आगे की कार्रवाही की जा रही है।