इस मानसून सीजन में कितनी हुई बरसात, उत्तराखंड में कहां-कहां है बारिश का अलर्ट, जानिए
उत्तराखंड में फिलहाल मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत, उत्तरकाशी बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में गर्जना के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) जून से सितंबर तक चलने वाले मानसून सीजन में 8 अगस्त तक 575mm बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग के डेटाबेस से पता चलता है कि यह 575mm बारिश 1971 से 2020 के 49 साल की अवधि के औसत से 12.1% ज्यादा है।
मौसम विभाग के मुताबिक, किसी इलाके में 1mm बारिश का मतलब होगा कि 1 मीटर स्क्वायर एरिया पर बारिश की डेप्थ 1 मिलीमीटर के बराबर है।
11 अगस्त को 16 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में भारी से भारी बारिश (12 सेमी) का अलर्ट है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश (7 सेमी) का अलर्ट है।
उत्तराखंड में फिलहाल मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत, उत्तरकाशी बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में गर्जना के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। आने वाले दिनों की बात करें तो अगले पांच दिनों तक प्रदेश के पर्वतीय जिलों में गर्जन के साथ तेज दौर की बारिश हो सकती है।