कैसे हुआ ये चमत्कार ! 14 महीने में 8 बार मां बनी 65 साल की महिला !
मुजफ्फरपुर (उत्तराखंड पोस्ट) बिहार में महज 14 महीने में एक महिला ने 8 बच्चियों को जन्म दिया तो एक अन्य महिला पिछले 9 महीनों में 5 बच्चियों की मां बन गई है। जानकर हैरान रह गए न आप। दरअसल ये महिला केवल कागजों पर मां बनी है। आईए जानते हैं क्या माजरा है ?
दरअसल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रावधान के तहत बालिका को जन्म देने पर राज्य के स्वास्थ्य विभाग से 1,400 रुपये बतौर 'प्रोत्साहन राशि' मिलती है। मुजफ्फरपुर के मुशहरी ब्लॉक की 65 वर्षीय लीला देवी ने पिछले 14 महीनों में सभी 8 बेटियों के लिए 'प्रोत्साहन राशि' का अपना हिस्सा लिया है। ऐसे ही एक और महिला सोनिया देवी ने भी पिछले 9 महीनों में सभी 5 बच्चियों के जन्म के लिए प्रोत्साहन राशि ली है। जबकि ये महिलाएं केवल 'कागज पर' मां बनी हैं।
मामला संज्ञान में आने पर मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने इसकी जांच के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय जांच समिति का गठन किया गया है। सिंह ने कहा, प्रथम दृष्टया यह एक घोटाले की तरह लग रहा है। हो सकता है कि इसमें सरकारी अधिकारी शामिल हों। हमने जांच के लिए एक टीम गठित कर दी है।