ये बात नहीं मानी तो आपको डिलीट करना होगा अपना WhatsApp अकाउंट!
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) अगर आप WhatsApp की अपडेटेड टर्म्स ऑफ सर्विस को स्वीकार नहीं करेंगे तो आपको अपना अकाउंट डिलीट करना होगा। दरअसल WhatsApp के नए वर्जन का अपडेट आया है। इस अपडेट में नए टर्म्स ऑफ सर्विस दिया गया है जो 8 फ़रवरी 2021 से लागू होगा।
WhatsApp के टर्म्स ऑफ सर्विस में लिखा है कि ये पॉलिसी 8 जनवरी 2021 से लागू होगी। इस डेट के बाद यूज़र्स को नए टर्म्स को ऐक्सेप्ट करना होगा अगर ऐक्सेप्ट नहीं करते तो ऐसी स्थिति में आप WhatsApp अकाउंट डिलीट कर सकते हैं।
WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ नए अपडेट के साथ ही WhatsApp में इन ऐप अनाउंसमेंट भेजने का भी फीचर ऐड किया गया है यानी WhatsApp को अगर किसी चीज के बारे में यूजर्स के लिए अनाउंसमेंट करना है तो ऐप में ही ये बातें बता दी जाएंगी।
रिपोर्ट के मुताबिक़ इन ऐप अनाउन्समेंट का यूज कंपनी यूज़र्स को नए टर्म्स ऑफ सर्विस भेज कर करेगी जिसे सभी को ऐक्सेप्ट करना होगा। WABetaifo ने एक स्क्रीशॉट भी शेयर किया है जहां ये देखा जा सकता है। फ़िलहाल कंपनी ने अपनी नई टर्म्स ऑफ सर्विस को पब्लिक के लिए जारी नहीं किया है, इसलिए यहाँ कुछ नहीं है, लेकिन आने वाले समय में ये यूज़र्स को मिल सकता है।
WhatsApp के इस टर्म्स एंड प्राइवेसी पॉलिसी अप्डेट्स में कंपनी द्वारा यूज़र्स के डेटा प्रोसेसिंग के बारे में लिखा है। यहां ये भी लिखा है कि किस तरह से बिज़नेस फ़ेसबुक होस्टेड सर्विस का इस्तेमाल करके WhatsApp चैट्स को मैनेज और स्टोर कर सकते हैं।
आपको बता दें कि WhatsApp के दुनिया भर में 1.5 अरब से ज़्यादा यूज़र्स हैं और सभी को, अगर WhatsApp यूज करना जारी रखना है तो कंपनी की नई टर्म्स ऑफ सर्विस को ऐक्सेप्ट करना होगा।