केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन मुद्दों की समीक्षा कर सकते हैं पीएम मोदी 

जानकारी मिल रही है कि आज होने वाली बैठक में पीएम मोदी देश में कोरोना की स्थिति और मौजूदा वैक्सीनेश की स्थिति को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं। इसके अलावा कई अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा की संभावना है।
 

 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) कोरना की दूसरी लहर के उतार और तीसरी लहर के खतरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे।

जानकारी मिल रही है कि आज होने वाली बैठक में पीएम मोदी देश में कोरोना की स्थिति और मौजूदा वैक्सीनेश की स्थिति को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं। इसके अलावा कई अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा की संभावना है।

सूत्रों के अनुसार बैठक में पीएम मोदी अपने कुछ मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा कर सकते हैं। बैठक में वह सड़क एवं परिवहन, नागरिक उड्डयन, टेलीकॉम जैसे मंत्रालय के कामकाज के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

बता दें कि कोरोना की वजह से देश की स्थिति बदली है. ऐसे हालत में सरकार के लिए चुनौतियां बढ़ गई है। ऐसे में इस मीटिंग के दौरान कोरोना के कारण बदले हुए परिस्थितियों में कामकाज को बेहतर करने पर बातचीत हो सकती है।