PF खाताधारकों के लिए जरुरी खबर, लाखों कर्मचारियों को जल्द लग सकता है झटका

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) EPFO से जुड़े लाखों वेतनभोगियों को बड़ा झटका लग सकता है।PF की ब्याज दरें घटने का अनुमान लगाया जा रहा है। हाल ही में खबरें आई हैं कि इस वित्त वर्ष में ब्याज दर में 15 से 25 बेसिस पॉइंट्स की कमी की जा सकती है।अगर ऐसा हुआ तो कर्मचारियों के पीएफ
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) EPFO से जुड़े लाखों वेतनभोगियों को बड़ा झटका लग सकता है।PF की ब्याज दरें घटने का अनुमान लगाया जा रहा है। हाल ही में खबरें आई हैं कि इस वित्त वर्ष में ब्याज दर में 15 से 25 बेसिस पॉइंट्स की कमी की जा सकती है।अगर ऐसा हुआ तो कर्मचारियों के पीएफ खाते में जमा गाढ़ी कमाई पर अपेक्षाकृत कम रिटर्न मिलेगा।

एक मीडिया रिपोर्ट में सरकारी कर्मचारियों के हवाले से आशंका जताई गई है कि अर्थव्यवस्था में सुस्ती, कर्ज बाजार में घटते रिटर्न आदि वजहों से कर्मचारियों को झटका देने वाला फैसला लिया जा सकता है। ऐसे में अगर ब्याज दरों में 15 से 25 बेसिस पॉइंट की भी कमी की गई तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।कहा जा रहा है कि इस महीने के आखिर तक ईपीएफओ के सालाना दर का ऐलान किया जा सकता है।

बता दें कि लाखों वेतनभोगी को नियमित तौर पर अपनी सैलरी का एक हिस्सा ईपीएफओ के पास निवेश करना पड़ता है। भविष्य के लिए जमा की जाने वाली इस धनराशि पर उसे साल के आखिर में ब्याज मिलता है

youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost