जरूरी ख़बर | अगर नहीं है आधार कार्ड तो भी लग सकती है वैक्सीन

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने कोरोना वैक्सिनेशन के लिए आधार कार्ड को जरूरी नहीं बताया है। यूआईडीएआई ने कहा है कि आधार कार्ड न होने पर किसी को वैक्सीन से वंचित नहीं किया जा सकता है। 
 
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने कोरोना वैक्सिनेशन के लिए आधार कार्ड को जरूरी नहीं बताया है। यूआईडीएआई ने कहा है कि आधार कार्ड न होने पर किसी को वैक्सीन से वंचित नहीं किया जा सकता है। 
इसके अलवा बयान में कहा गया है कि किसी भी मरीज को दवा, अस्पताल में भर्ती करने से या इलाज करने से सिर्फ इंकार नहीं किया जा सकता है कि क्योंकि उनके पास आधार कार्ड नहीं है।

यूआईडीएआई ने एक बयान में कहा कि आधार कार्ड के लिए एक्सेप्शन हैंडलिंग मैकेनिज्म (ईएचएम) स्थापित है जिसका 12 अंकों के बायोमेट्रिक आईडी के अभाव में सुविधा और सर्विसेज की डिलीवरी तय करने के लिए इसका पालन किया जाना चाहिए।

 

यूआईडीएआई ने कहा है- किसी भी व्यक्ति को आप जरूरी सामान सिर्फ इसलिए नहीं दे रहे हैं कि उसके पास आधार कार्ड नहीं है तो उसके लिए आधार एक कारण नहीं बनना चाहिए। आधार के बिना भी जरूरी काम और सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है।

 

देश में कोरोना महामारी के बीत यूआईडीएआई का यह बयान काफी मायने रखता है। अगर किसी के पास आधार नहीं है या किसी कारण से आधार ऑनलाइन वेरिफिकेशन सफल नहीं हो पाता है तो संबंधित एजेंसी या विभाग को आधार अधिनियम, 2016 में निर्धारित विशिष्ट मानदंडों के अनुसार सेवा प्रदान करनी होगी।