बदले की कार्रवाई से भयभीत इमरान खान की मोदी से अपील, शांति का एक मौका दें

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) पुलवामा आतंकी हमले पर भारत की ओर से बदले की कार्रवाई से आशंकित पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शांति का एक मौका मांगा है। इमनरान खान ने भारत को भरोसा दिलाया कि वह अपनी बात पर अडिग हैं और यदि नई दिल्ली हमें पुलवामा
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) पुलवामा आतंकी हमले पर भारत की ओर से बदले की कार्रवाई से आशंकित पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शांति का एक मौका मांगा है।

इमनरान खान ने भारत को भरोसा दिलाया कि वह अपनी बात पर अडिग हैं और यदि नई दिल्ली हमें पुलवामा हमले पर कोई कार्रवाई लायक जानकारी देता है तो हम तत्काल कार्रवाई करेंगे।

इमरान का यह बयान पीएम मोदी के राजस्थान में एक रैली में दिए गए उस बयान के एक दिन बाद आया है जिसमें इमरान के पीएम बनने पर हुई बातचीत का जिक्र करते हुए कहा था कि हमने गरीबी और अशिक्षा से लड़ने की बात की थी। पाक पीएम ने कहा था कि वह पठान के बेटे हैं और सच्चे आदमी हैं। अब देखते हैं कि वह अपना वादा कैसे पूरा करते हैं।

पाक पीएम कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, इमरान खान अपने बयान पर कायम हैं कि यदि भारत कार्रवाई करने योग्य जानकारी देता है तो हम तत्काल कार्रवाई करेंगे। पीएम मोदी को शांति के लिए एक मौका देना चाहिए।

Follow us on twitter –https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/