दिल्ली में पीएम मोदी की भतीजी का पर्स छीनने वालों को पकड़ने में लगे थे इतने पुलिसकर्मी

नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो लुटेरों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी दमयंती बेन मोदी एलजी हाउस के पास शनिवार सुबह पर्स छीनने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने अगले ही दिन गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के मुताबिक इस हाईप्रोफाइल केस को सुलझाने में 700 पुलिसकर्मी लगे थे। स्नैचरों की सीसीटीवी फुटेज
 

 नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो लुटेरों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी दमयंती बेन मोदी एलजी हाउस के पास शनिवार सुबह पर्स छीनने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने अगले ही दिन गिरफ्तार कर लिया।

सूत्रों के मुताबिक इस हाईप्रोफाइल केस को सुलझाने में 700 पुलिसकर्मी लगे थे। स्नैचरों की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिली थी। उनके रूट मैप को चेक करने के लिए पुलिस ने 200 CCTV की फुटेज खंगाली। इस तरह पुलिस हरियाणा के सोनीपत पहुंची और वारदात खुली।

गिरफ्तार आरोपियों में सदर बाजार निवासी गौरव (21) है, जो सोनीपत में रिश्तेदार के यहां छिपा था। उसने स्नैचिंग में इस्तेमाल स्कूटी सुल्तानपुरी में मौसी के यहां रखी थी। दूसरे आरोपी बादल उर्फ आकाश (22) को सुल्तानपुरी से पकड़ा गया।उनके पास से पूरा सामान भी बरामद कर लिया है।आरोपियों ने एक ऑटो रिक्शा से उतरते समय दो स्कूटर सवार लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया। उनके पर्स में 50,000 रुपये नकद थे।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost