ऐसे कराएं रेल का कन्फर्म टिकट कैंसिल, वरना नहीं मिलेगा रिफंड

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय रेलवे ने पिछले कुछ दिनों में टिकट बुकिंग और कैंसिलेशन को लेकर नियमों में कुछ बदलाव किया है।जनिए जरुरी नियम- अगर आपके पास पहले से कन्फर्म टिकट है और आप उसे ट्रेन चलने के 48 घंटे पहले कैंसिल कराते हैं और आपका टिकट AC फस्ट क्लास या एक्जीक्यूटिव क्लास का
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट)  भारतीय रेलवे ने पिछले कुछ दिनों में टिकट बुकिंग और कैंसिलेशन को लेकर नियमों में कुछ बदलाव किया है।जनिए जरुरी नियम-

अगर आपके पास पहले से कन्फर्म टिकट है और आप उसे ट्रेन चलने के 48 घंटे पहले कैंसिल कराते हैं और आपका टिकट AC फस्ट क्लास या एक्जीक्यूटिव क्लास का है तो आपको 240 रुपये टिकट कैंसिलेशन चार्ज के तौर पर कट जाएंगे। वहीं AC 2 क्लास का टिकट है तो 200 रुपये कैंसिलेशन चार्ज के तौर पर कट जाएंगे। 3AC का टिकट होने पर 180 रुपये कटेंगे। स्लीपर क्लास के टिकट के लिए 120 रुपये और जनरल के लिए 60 रुपये कटेंगे।

 

अगर आपके पास तत्काल का कन्फर्म टिकट है और ट्रेन 3 घंटे की देरी से चल रही है और आप यात्रा नहीं करना चाहते हैं तो आप इसके लिए TDR फाइल कर रिफंड ले सकते हैं। वहीं ट्रेन कैंसिल होने पर भी आपको पूरा रिफंड मिल जाएगा।ट्रेन चलने के 12 घंटे पहले तक अगर आप टिकट कैंसिल कराते हैं तो आपको रेलवे की ओर से 25 फीसदी कैंसिलेशन काट कर पैसा वापस किया जाएगा।

ट्रेन चलने के समय से 12 घंटे से लेकर 04 घंटे पहले तक टिकट कैंसिल कराने पर 50 फीसदी पैसा कैंसिलेशन चार्ज के तौर पर काट लिया जाएगा। वहीं अगर कोई ट्रेन चलने के 04 घंटे पहले तक टिकट कैंसिल कराता है तो उसे कोई रिफंड नहीं मिलेगा। RAC टिकट है तो वो उसे ट्रेन चलने के 30 मिनट पहले तक कैंसिल करा सकता है। 30 मिनट तक टिकट कैंसिल कराने पर कैंसिलेशन चार्ज काट कर बाकी पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे।

अगर आपके पास ई टिकट है और आपकी ट्रेन कैंसिल हो जाती है तो आपको इसके लिए TDR (टिकट डिपॉजिट रिसिप्ट) फाइल करना होगा। आपका रिफंड अपने आप आपके खाते में आ जाएगा। वहीं ट्रेन कैंसिल होने पर काउंटर टिकट का रिफंड काउंटर पर ही मिल जाएगा।

अगर ट्रेन अपने समय से 03 घंटे या उससे अधिक देरी से चल रही है तो आप अपना टिकट कैंसिल करा कर पूरा रिफंड ले सकते हैं।अगर आपके पास वेटिंग ई टिकट है तो आप ट्रेन में यात्रा नहीं कर सकते हैं। आपको ट्रेन में बेटिकट माना जाएगा। दरअसल ई टिकट वेटिंग होने पर अपने आप कैंसिल हो जाता है और पैसे आपके खाते में आ जाते हैं।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost