कुलभूषण जाधव | भारत ने दी पाकिस्तान को ‘अंजाम भुगतने’ की चेतावनी

भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाने के एक दिन बाद मंगलवार को संसद में भारत सरकार ने यह भरोसा दिलाते हुए पाकिस्तान को ‘अंजाम भुगतने’ की सख्त चेतावनी भी दी। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट दोनों सदनों ने एक सुर में पाकिस्तान के इस
 

भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाने के एक दिन बाद मंगलवार को संसद में भारत सरकार ने यह भरोसा दिलाते हुए पाकिस्तान को ‘अंजाम भुगतने’ की सख्त चेतावनी भी दी। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

दोनों सदनों ने एक सुर में पाकिस्तान के इस कदम की कड़ी आलोचना की और इसे भारत के खिलाफ साजिश करार दिया। सरकार की ओर से गृह मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भरोसा दिलाया कि सरकार ‘हिंदुस्तान के बेटे’ जाधव को बचाने के लिए ‘आउट ऑफ द वे’ जाने से भी पीछे नहीं हटेगी।

कुलभूषण को फांसी की सजा दिए जाने को सुनियोजित साजिश करार देते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में कहा कि पाकिस्तान के पास जाधव के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर जाधव को फांसी दी जाती है तो पाकिस्तान को द्विपक्षीय संबंधों में उसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। विदेश मंत्री ने कहा कि भारतीय राजनायिकों को जाधव से मिलने तक नहीं दिया गया।