भारतीय हैकर ने FB में ढूंढ निकाली बड़ी गलती, कमाए इतने लाख रुपये

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) एक भारतीय हैकर राहुल कंक्राले ने फेसबुक की बड़ी खामी को ढूंढ निकाला है। राहुल शिरडी के रहने वाले हैं और उन्होंने कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा किया है। फेसबुक में गभीर खामी ढूंढने के बाद फेसबुक ने बग बाउंटी प्रोग्राम के तहत इनाम दिया है। इसके बदले उन्हें लगभग 33000 डॉलर
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) एक भारतीय हैकर राहुल कंक्राले ने फेसबुक की बड़ी खामी को ढूंढ निकाला है। राहुल शिरडी के रहने वाले हैं और उन्होंने कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा किया है।

फेसबुक में गभीर खामी ढूंढने के बाद फेसबुक ने बग बाउंटी प्रोग्राम के तहत इनाम दिया है। इसके बदले उन्हें लगभग 33000 डॉलर (लगभग 23.63 लाख रुपये) का इनाम मिला है। फेसबुक ने इस खामी को अब ठीक कर लिया है ।इतना ही नहीं Google ने भी उन्हें फेसबुक ऐप में इसी खामी को पता करने के लिए इनाम दिया है।

बता दें कि फेसबुक की ये खामी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में थी।फेसबुक परमिशन्स में खामी को उन्होनें बेलारूस के एक हैकर दिमित्री लुकयानेको के साथ मिल कर ढूंढी है और इसके लिए उन्हें 7,500 डॉलर्स मिले हैं।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost