दुनिया को भारत की सौगात, M-Yoga App से कई भाषाओं में होगा योग का प्रसार

सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भारत की ओर से दुनिया को एक और सौगात दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने संबोधन में ऐलान किया कि अब M-Yoga ऐप को लॉन्च किया गया है, इसके जरिए दुनिया की अलग-अलग भाषाओं में योग को सिखाया जाएगा. भारत ने इस ऐप को विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर तैयार किया है.
 
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भारत की ओर से दुनिया को एक और सौगात दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने संबोधन में ऐलान किया कि अब M-Yoga ऐप को लॉन्च किया गया है, इसके जरिए दुनिया की अलग-अलग भाषाओं में योग को सिखाया जाएगा. भारत ने इस ऐप को विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर तैयार किया है।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देशवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब भारत ने संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था, तो उसके पीछे यही भावना थी कि ये योग विज्ञान पूरे विश्व के लिए सुलभ हो।

उन्होंने कहा कि आज इस दिशा में भारत ने संयुक्त राष्ट्र, डब्ल्यूएचओ के साथ मिलकर एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है, अब विश्व को M-Yoga एप की शक्ति मिलने जा रही है। इस एप में कॉमन योग प्रोटोकॉल के आधार पर योग प्रशिक्षण के कई वीडियोज दुनिया की अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध होंगे।

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज इस दिशा में भारत ने यूनाइटेड नेशंस, WHO के साथ मिलकर एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है अब विश्व को, M-Yoga ऐप की शक्ति मिलने जा रही है. इस ऐप में कॉमन योग प्रोटोकॉल के आधार पर योग प्रशिक्षण के कई विडियोज दुनिया की अलग अलग भाषाओं में उपलब्ध होंगे.’

M योगा ऐप में क्या होगा खास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक, एम योगा ऐप में योग को लेकर आसान प्रोटोकॉल समझाई जाएंगी, ताकि अलग-अलग देशों में योग का प्रसार हो सके। इस ऐप में योग को लेकर वीडियोज़ जारी किए जाएंगे, जो अलग-अलग भाषा में होंगे।

गौरतलब है कि भारत की पहल पर जब से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मान्यता मिली है, उसके बाद से ही दुनियाभर में योग को लेकर उत्साह बढ़ा है। अलग-अलग देशों में योग अब दैनिक जीवन का हिस्सा बना है, तो वहीं एक प्रोफेशनल च्वाइस भी बना है।