महीने के पहले दिन ही महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर की कीमतें बढ़ी
अक्टूबर महीने के पहले दिन महंगाई का बड़ा झटका लगा है. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 43.5 रुपये की बढ़ोतरी की है।
Oct 1, 2021, 15:16 IST
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) अक्टूबर महीने के पहले दिन महंगाई का बड़ा झटका लगा है. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 43.5 रुपये की बढ़ोतरी की है।
देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 43.5 रुपए प्रति सिलेंडर तक का इजाफा किया है। इसके बाद, 1 अक्टूबर से दिल्ली में 19 किलो वाला कामर्शियल LPG सिलेंडर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1693 रुपए से बढ़कर 1736.5 रुपए प्रति सिलेंडर हो गया है
हालांकि, तेल कंपनियों ने आम आमदी के उपयोग वाले 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी की रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है. इसके दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
.