महंगा हुई कॉलिंग और इंटरनेट, मोदी सरकार के मंत्री का दावा- सबसे सस्ता इंटरनेट भारत में

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) वोडाफोन-आइडिया, जियो और एयरटेल जैसी टेलीकॉम कंपनियां कॉलिंग और इंटरनेट महंगा करने की तैयारी में है। इन कंपनियों ने अपने प्रीपेड उत्पादों और सेवाओं के लिए टैरिफ में भारी बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। इससे ग्राहकों के मोबाइल बिल में 50 फीसदी तक की बढ़त हो सकती है। ऐसे में
 
महंगा हुई कॉलिंग और इंटरनेट, मोदी सरकार के मंत्री का दावा- सबसे सस्ता इंटरनेट भारत में

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) वोडाफोन-आइडिया, जियो और एयरटेल जैसी टेलीकॉम कंपनियां कॉलिंग और इंटरनेट महंगा करने की तैयारी में है। इन कंपनियों ने अपने प्रीपेड उत्पादों और सेवाओं के लिए टैरिफ में भारी बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। इससे ग्राहकों के मोबाइल बिल में 50 फीसदी तक की बढ़त हो सकती है।

ऐसे में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का कहना है कि भारत में प्रति जीबी मोबाइल इंटरनेट दर दुनिया में सबसे कम है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा है कि ब्रिटेन स्थित http://cable.co.uk ने दुनिया भर में मोबाइल डेटा प्लान की तुलना की है, जिसमें भारत में प्रति जीबी मोबाइल इंटरनेट दर सबसे कम है।

जारी चार्ट के मुताबिक, सबसे महंगी कॉस्ट स्विट्जरलैंड, साउथ कोरिया, यूएस, कनाडा, चीन, जर्मनी, यूके, स्पेन, ब्राजील, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, नाइजीरिया, इटली, रूस और फिर इंडिया में है।