चार्जिंग पर लगा था आईफोन, टब में गिरा और करंट से महिला की मौत
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) एक 24 साल की महिला की नहाने के दौरान बाथटब में करंट लगने से मौत हो गई है। घटना रूस के शहर अर्खांग्लेस्क की है।
रिपोर्ट के मुताबिक ओलेस्या सेमेनोवा का आईफोन 8 चार्ज हो रहा था और अचानक ये फोन उनके बाथटब में गिर पड़ा। ओलेस्या उस समय नहा रही थीं और उन्हें बिजली का तेज झटका लगा जिससे उनकी मौत हो गई।
रिपोर्ट के मुताबिक ओलेस्या सेमेनोवा रूस के Arkhangelsk शहर में अपनी एक दोस्त डारिया के साथ रह रहीं थीं ओलेस्या की लाश डारिया ने सबसे पहले देखी। मंगलवार को जब उनकी दोस्त घर पहुंची तो उन्हें लगा कि ओलेसा बाहर गयी हुई है। हालांकि जैसे ही वे बाथरूम में घुसी तो उसके होश उड़ गए।
दारिया ने बताया कि ओलेवा पूरी तरह पीली पड़ गयी थी और वह सांस भी नहीं ले रही थी। मैं बुरी तरह घबरा गयी और पुलिस को फोन किया। मैंने उसे छू कर देखने की कोशिश की तो मुझे भी बिजली का झटका लगा। उसका फोन पानी में पड़ा था और चार्जिंग पर लगा हुआ था। जांच में सामने आया है कि ओलेवा की मौत करंट लगने से ही हुई है।