CBI चीफ न बन पाने पर IPS अफसर बोले, ‘अल्लाह की मर्जी… बुरा तो लगता है पर ‘एम’ होना गुनाह है’ !

लखनऊ (उत्तराखंड पोस्ट) सपा के कार्यकाल में यूपी के DGP रहे और पूर्व CBI निदेशक की रेस में सबसे आगे रहे IPS अफसर जावीद अहमद एक विवादित बयान देकर घिर गए हैं। दरअसल, IPS अफसरों के एक वॉट्सऐप ग्रुप में उन्होंने खुद को सीबीआई निदेशक न बनाए जाने की वजह उनका मुसलमान होना बताया। उन्होंने
 

लखनऊ (उत्तराखंड पोस्ट) सपा के कार्यकाल में यूपी के DGP रहे और पूर्व CBI निदेशक की रेस में सबसे आगे रहे IPS अफसर जावीद अहमद एक विवादित बयान देकर घिर गए हैं।

दरअसल, IPS अफसरों के एक वॉट्सऐप ग्रुप में उन्होंने खुद को सीबीआई निदेशक न बनाए जाने की वजह उनका मुसलमान होना बताया। उन्होंने ग्रुप में कमेंट किया कि ‘अल्लाह की मर्जी… बुरा तो लगता है पर ‘एम’ होना गुनाह है।’

हालांकि, कुछ देर बाद उन्होंने कॉमेंट को डिलीट कर दिया, लेकिन पहले की ग्रुप में शामिल किसी शख्स ने स्क्रीनशॉट लेकर कॉमेंट को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम इस वॉट्सऐप ग्रुप में आईपीएस ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई चीफ बनाए जाने का मेसेज पोस्ट हुआ। इसके बाद जावीद अहमद ने ग्रुप में इस मेसेज पर प्रतिक्रिया दी। कुछ ही देर में उनकी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

Follow us on twitter –https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/