ज्यादा वजन के चलते IPS ट्रेनी ने गंवाई नौकरी, सरकार ने किया बर्खास्त

क्या ज्यादा वजन के चलते किसी की नौकरी जा सकती है, वो भी अगर ये नौकरी कड़ी मेहनत के बाद मिली हो। लेकिन ऐसा ही हुआ है एक आईपीएस ट्रेनी के साथ। सरकार ने वजन कम न कर पाने के चलते एक आईपीएस ट्रेनी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। अब ख़बरें एक क्लिक
 

क्या ज्यादा वजन के चलते किसी की नौकरी जा सकती है, वो भी अगर ये नौकरी कड़ी मेहनत के बाद मिली हो। लेकिन ऐसा ही हुआ है एक आईपीएस ट्रेनी के साथ। सरकार ने वजन कम न कर पाने के चलते एक आईपीएस ट्रेनी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

दरअसल 2010 बैच के महाराष्ट्र काडर के आईपीएस ट्रेनी सालुंखे दीपक आत्माराम का वजन ज्यादा है। वह न सिर्फ नैशनल पुलिस अकादमी में फिजिकल फिटनेस टेस्ट में फेल हुए, बल्कि कई विशेष मौके मिलने के बाद भी वह पास नहीं हो पाए। उनको वजन कम करने का मौका देते हुए उनका प्रॉबेशन 2 साल के लिए बढ़ाकर दिसंबर 2014 किया गया था। इसके बाद भी उन्हें दो साल का एक्सटेंशन दिया गया था। लेकिन सालुंखे अपना वजन कम नहीं कर पाए। जिसके बाद आखिरकार 22 मार्च 2017 को उन्हें बर्खास्त कर दिया गया।

उनकी बर्खास्तगी के नोटिस के मुताबिक, ‘सालुंखे IPS बने रहने के लिए शारीरिक रूप से फिट नहीं हैं, उन्होंने जानबूझकर प्रॉबेशनरी स्टडीज और अपनी ड्यूटी पर ध्यान नहीं दिया और उनमें इस सेवा के लिए जरूरी खूबियां नहीं हैं।