रेलवे का बड़ा फैसला, 19 स्टेशनों पर बदला तत्काल टिकट बुकिंग का समय

नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट) रेलवे ने तत्काल टिकट की बुकिंग के समय में 19 स्टेशनों के लिए कुछ बदलाव किए है।यह बदलाव रेल यात्रियों को दलालों से बचाने के लिए किया गया है। जानकारी के मुताबिक इस मंडल के 19 स्टेशनों पर मंगलवार से तत्काल बुकिंग व अनारक्षित टिकट सेवा आधे घंटे की देरी से सुबह
 

नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट) रेलवे ने तत्काल टिकट की बुकिंग के समय में 19 स्टेशनों के लिए कुछ बदलाव किए है।यह बदलाव रेल यात्रियों को दलालों से बचाने के लिए किया गया है।

जानकारी के मुताबिक इस मंडल के 19 स्टेशनों पर मंगलवार से तत्काल बुकिंग व अनारक्षित टिकट सेवा आधे घंटे की देरी से सुबह 11.30 बजे से शुरू होगी। हालांकि अन्य सेवाएं पहले की तरह ही मिलेंगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जगतोष शुक्ला ने बताया कि तीन मई को एनआर लखनऊ मंडल कार्यालय से सभी स्टेशनों के लिए नोटिस जारी किया गया है

इनमें कानपुर ब्रिज, कुंडा हरनामगंज, फूलपुर, लम्भुआ, मुसाफिर खाना, जौनपुर सिटी, सेवापुरी, बादशाहपुर, शिवपुर, मरियाहु, खेता सराय, जलालगंज, आचार्य नारायण देव नगर, जाफराबाद, मालिपुर, गोसाईंगंज, अंतु, बाबतपुर और श्रीकृष्णानगर शामिल हैं।

.हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost