जम्मू-कश्मीर | शोपियां मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, बडगाम में एक SPO शहीद 

कश्मीर के शोपियां और बडगाम जिले में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है।
 

जम्मू-कश्मीर (उत्तराखंड पोस्ट) जम्मू कश्मीर के शोपियां और बडगाम जिले में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है।

जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों को 18 फरवरी को शाम को खबर मिली थी कि इलाके मे आतंकी छुपे हैं। इसके बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। रात को सुरक्षाबलों से घिरा देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका सुरक्षा बलों में मुंहतोड़ जवाब दिया इस मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं।

मारे गए आतंकियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। वहीं बडगाम में मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक एसपीओ शहीद हो गया है जबकि एक जवान घायल हो गया है।सर्च ऑपरेशन जारी है।