500 रु का फोन लाएगा जियो, स्वतंत्रता दिवस पर हो सकता है लांच !

नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट] भारतीय टेलिकॉम इंडस्ट्री में एक और नया तूफ़ान आने वाला है। खबरें गर्म हैं कि रिलायंस जियो अपनी प्रतिद्वंदी कम्पनियों की नींदें उड़ाने के लिए 500 रु का फीचर फोन लाने जा रहा है। यह फोन 2G ग्राहकों को लुभाकर कम्पनी के 4G VoLTE नेटवर्क पर लाने में बड़ी भूमिका निभाएगा।
 

नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट] भारतीय टेलिकॉम इंडस्ट्री में एक और नया तूफ़ान आने वाला है। खबरें गर्म हैं कि रिलायंस जियो अपनी प्रतिद्वंदी कम्पनियों की नींदें उड़ाने के लिए 500 रु का फीचर फोन लाने जा रहा है। यह फोन 2G ग्राहकों को लुभाकर कम्पनी के 4G VoLTE नेटवर्क पर लाने में बड़ी भूमिका निभाएगा।

इकनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि रिलायंस जियो अपने इस फोन का ऐलान 21 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की ऐनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में कर सकता है।

ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक इस 4G फोन की शिपिंग जुलाई की शुरुआत या अगस्त की शुरुआत तक शुरू हो जाएगी। कम्पनी स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को यह फोन भारत में लॉन्च करना चाहती है।

अपने धन धना धन ऑफर के अलावा, रिलायंस जियो 150 रु प्रति माह के आसपास दूसरे प्लान भी लाने जा रहा है। खबरहै कि कम्पनी 80-90 रु प्रति माह के भी प्लान ला सकती है ताकि ऐवरेज रेवन्यू पर यूजर को कम किया जा सके।