BSF में 317 पदों पर नौकरी, 15 मार्च से पहले करें आवेदन, इतनी मिलेगी सैलरी

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) बीएसएफ में नौकरी करने का अच्छा अवसर है। बीएसएफ ने योग्य उम्मीदवारों से 317 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन 317 पदों में SI (मास्टर) के 5 पद, SI (इंजन ड्राइवर) के 9 पद, SI (वर्क शॉप) में 3 पद, HC (मास्टर) के 56 पद, HC (इंजन ड्राइवर) के 68 पद,
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) बीएसएफ में नौकरी करने का अच्छा अवसर है। बीएसएफ ने योग्य उम्मीदवारों से 317 पदों पर आवेदन मांगे हैं।

इन 317 पदों में SI (मास्टर) के 5 पद, SI (इंजन ड्राइवर) के 9 पद, SI (वर्क शॉप) में 3 पद, HC (मास्टर) के 56 पद, HC (इंजन ड्राइवर) के 68 पद, मकैनिक (डीजल/पेट्रोल इंजन ) के 7 पद, इलेक्ट्रीशियन के 2 पद, AC टेक्निशियन के 2 पद,  इलेक्ट्रोनिक के 1 पद, मशीनिस्ट के 1 पद, कारपेंटर के 1 पद, प्लम्बर के 2 पद, CT (क्रू) के160 पद शामिल हैं।

उम्र सीमा- इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 28 साल होनी चाहिए।

ऐसे करें आवेदन- बीएसएफ भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.bsf.nic.in और www.bsf.gov.in पर लॉग इन करें।

SI (मास्टर), SI (इंजन ड्राइवर), SI (वर्कशॉप) पद पर चुने गए उम्मीदवारों को 35,400 से  1,12,400 रुपये की सैलरी दी जाएगी। अन्य पदों के लिए-  21,700 से  69,100 रुपये की सैलरी दी जाएगी। ध्यान रहे कि  आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मार्च है, ऐसे में आखिरी तारीख से पहले अपना आवेदन जरुर भेजें।

Youtube  http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost