Johnson & Johnson ने कोरोना वैक्सीन के ट्रायल पर लगाई रोक,जानें क्या है वजह

 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) पूरी दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने को लेकर कवायद जारी है। इस बीच लोगों को एक और झटका लगा है अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने अपनी कोरोना वैक्सीन के ट्रायल पर रोक लगा दी है।

कंपनी ने बताया है कि ट्रायल में हिस्सा ले रहे एक शख्स में किसी तरह की बीमारी होने के बाद जॉनसन एंड जॉनसन ने फिलहाल अपनी कोरोना वैक्सीन का ट्रायल रोक दिया है। कंपनी ने बयान में कहा है कि हमने अपने सभी कोविड-19 वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल अस्थायी रूप से रोक दिया है