जस्टिस बोबडे बने भारत के 47वें मुख्य न्यायाधीश, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) जस्टिस बोबडे ने सोमवार को भारत के 47वें मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ले ली है । बोबडे ने पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई का स्थान लिया। जस्टिस गोगोई 17 नवंबर को सेवानिवृत्त हो गए हैं। जस्टिस बोबड़े को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) जस्टिस बोबडे ने सोमवार को भारत के 47वें मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ले ली है । बोबडे ने पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई का स्थान लिया।

जस्टिस गोगोई 17 नवंबर को सेवानिवृत्त हो गए हैं। जस्टिस बोबड़े को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस मौके पर उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कैबिनेट मंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

बोबडे ने शपथ ग्रहण के बाद अपनी मां के पैर छूर आशीर्वाद लिया।63 साल के जस्टिस बोबड़े का कार्यकाल करीब 17 महीने का होगा और वह 23 अप्रैल, 2021 को सेवानिवृत्त होंगे।

youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost