अमृतसर रेल हादसा | प्रशासन ने नही की होती ये छह लापरवाहियां तो टल सकता था हादसा

अमृतसर (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) अमृतसर में दशहरा के मौके पर रावण दहन के कार्यक्रम के दौरान हुए रेल हादसे में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद देश में शोक छा गया है। हादसे के कई कारण बताए जा रहे है। हादसे के पीछे छह अहम कारण पता चले है
 

अमृतसर (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) अमृतसर में दशहरा के मौके पर रावण दहन के कार्यक्रम के दौरान हुए रेल हादसे में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद देश में शोक छा गया है। हादसे के कई कारण बताए जा रहे है।

हादसे के पीछे छह अहम कारण पता चले है जिनपर अगर ध्यान दिया जाता तो शायद हादसारुक सकता था। आइए जानते है प्रशासन से कहां हुई चूक जिससे यह बड़ा हादसा हुआ।

अमृतसर रेल हादसे के छह कारण-

1- प्रशासन को रेलवे ट्रैक के पास इस तरह के आयोजन की अनुमति नहीं देनी चाहिए।

2- रेलवे ट्रैक पर जाने वाली भीड़ को रोकने के लिए कोई पुलिस व्यवस्था नहीं थी।

3- रेलगाड़ी को पास होने के लिए ग्रीन सिगनल था तब भी किसी की नजर नहीं गई।

4- रेलवे के साथ स्थानीय प्रशासन का समन्वय नहीं था, जिसके कारण ट्रेन इतनी तेजी से गुजरी।

5- घटना के बाद भी स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने देरी की।

6- प्रत्यक्षदर्शी इकबाल सिंह के मुताबिक इससे पहले जो भी ट्रेनें निकली हार्न बजाती हुई धीरे-धीरे से निकली, लेकिन जो यह ट्रेन आई पूरी स्पीड में थी। जिससे लोगों को निकलने का मौका नहीं मिला। उनका कहना है यहां पर पिछले 40 साल से रावण दहन होता है। जो भी ट्रेनें निकलती हैं धीरे-धीरे निकलती हैं।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)