Whatsapp लांच कर रहा है ये खास फीचर, सबको मिलेगी सुविधा

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] वाट्सऐप कंपनी ने नया फीचर पेश किया है जो कि यूजर्स को अपने कॉन्टेक्ट्स पर लाइव लोकेशन शेयर करने की सुविधा देगा। यह फीचर आने वाले कुछ हफ्तों में आपके फोन में होगा। जिसमें अब कोई भी अपनी रियल लोकेशन को शेयर कर सकेंगे। इस फीचर की सबसे खास बात है कि इसमें आप
 

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] वाट्सऐप कंपनी ने नया फीचर पेश किया है जो कि यूजर्स को अपने कॉन्टेक्ट्स पर लाइव लोकेशन शेयर करने की सुविधा देगा। यह फीचर आने वाले कुछ हफ्तों में आपके फोन में होगा। जिसमें अब कोई भी अपनी रियल लोकेशन को शेयर कर सकेंगे।

इस फीचर की सबसे खास बात है कि इसमें आप 15 मिनट,1 घंटा और 8 घंटे के विकल्प के साथ लाइव लोकेशन शेयर कर सकेंगे।

अब तक के फीचर में ये फीचर सबसे खास माना जा रहा हैं, जिससे परिवार वालों, दोस्तों को बहुत सुविधा मिलेगी। लोगों के जीवन में एक नया बदलाव लाना शुरू कर दिया हैं। वैसे तो आप व्हॉट्सऐप पर पहले भी अपनी लोकेशन भेज सकते थे, लेकिन ये सूविधा लाइव अपडेट नहीं होती थी।

अब नए फीचर्स के जरिए आप अपनी लाइव लोकेशन भेज सकते हैं, जो आपकी लोकेशन के बारे में दोस्तों, परिवारों को अपकी जगह के बारें में बताता रहेगा। इस फीचर में में आपको हर बार खुद के लोकेशन को अपडेट करना होगा।

व्हॉट्सऐप के मुताबिक, आप किसी को भी चैट या ग्रुप में अपनी लाइव लोकेशन भेज कर दोस्तों के बीच खुद की प्रस्तुती दे सकते हैं. विश्व के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप अपने 100 करोड़ यूजर को हर सुविधा देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। आने वाले दिनों में और भी बदलाव देखने को मिल सकता हैं और उस बदलाव को आप अपने हिसाब से प्रयोग करके सुविधा उठा सकते हैं।