लोस चुनाव | वोटर लिस्ट में नही जुड़ा आपका नाम ? आज ही है आखिरी मौका

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) लोकसभा चुनाव बेहद करीब है, अगर अभी भी आपका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हो पाया है तो आपके पास आज यीनी शनिवार का ही दिन है। आपको बता दें कि शनिवार को फॉर्म जमा कराने की अंतिम तिथि है। सात दिनों तक जांच के बाद मतदाताओं के नाम सूची
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) लोकसभा चुनाव बेहद करीब है, अगर अभी भी आपका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हो पाया है तो आपके पास आज यीनी शनिवार का ही दिन है।

आपको बता दें कि शनिवार को फॉर्म जमा कराने की अंतिम तिथि है। सात दिनों तक जांच के बाद मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े जाएंगे। बता दें कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए 16 मार्च को अंतिम तिथि घोषित किया गया था। इसके  लिए  निर्वाचन कार्यालय में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के तहत फार्म 6 भरकर देना होता है।

इसके अलावा एनवीएसपी (नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल) की वेबसाइट पर जाकर भी अपना नाम शामिल कराया जा सकता है। दोनो ही माध्यम से फार्म 6 ही जमा किया जाता है। लोकसभा चुनावों से पहले अब तक कुल 45 हजार नए मतदाताओं ने अपने नाम मतदाता सूची में शामिल कराए हैं।

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/