स्वर कोकिला लता मंगेशकर वेंटिलेटर पर, डॉक्टरों ने कहा हालत नाजुक

मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट) बॉलीवुड की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर को लंग इन्फेक्शन के कारण सोमवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार को सुर सम्राज्ञी की मेडिकल कंडिशन देखते हुए आईसीयू में भर्ती कराया गया। अब डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत नाजुक है और वह वेंटिलेटर पर हैं। सांस लेने
 

मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट) बॉलीवुड की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर को लंग इन्फेक्शन के कारण सोमवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोमवार को सुर सम्राज्ञी की मेडिकल कंडिशन देखते हुए आईसीयू में भर्ती कराया गया। अब डॉक्‍टरों का कहना है कि उनकी हालत नाजुक है और वह वेंटिलेटर पर हैं। सांस लेने में दिक्‍कत होने के बाद उन्‍हें सोमवार सुबह 1.30 बजे हॉस्पिटल लाया गया था। उनकी मेडिकल कंडिशन देखते हुए इसके बाद दिन में आईसीयू में शिफ्ट किया गया।

डॉक्टरों के मुताबिक, ‘उनके बाएं वेंट्रिकुलर में समस्‍या है और वह न्यूमोनिया से भी पीड़ित हैं। उनकी हालत नाजुक है, लेकिन पिछले कुछ घंटों में इसमें सुधार हुआ है।’ डॉक्‍टरों का कहना है कि लेफ्ट वेंट्रिकल सबसे ज्‍यादा हार्ट की पम्पिंग पावर की सप्‍लाइ करता है और नॉर्मल फंक्‍शन के लिए यह सबसे ज्‍यादा जरूरी है। इस कंडिशन में दिल के बाएं हिस्‍से को ज्‍यादा काम करना होता है। ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल अथॉरिटीज ने उनकी कंडीशन के बारे में और ज्‍यादा बताने से इनकार किया है।

लता मंगेशकर की भतीजी रचना ने बताया, “हमने उन्हें बेहतर महसूस कराने के लिए भर्ती कराया था और अब वह पिछली रात की तुलना में ज्यादा सेहतमंद महसूस कर रही हैं। अगले 3-4 दिन में वह पूरी तरह ठीक हो जाएंगी। उनकी हालत अब स्थिर है और वह लगातार बेहतर हो रही हैं।”

बता दें कि लता मंगेशकर को भारत रत्न, पद्म विभूषण, पद्म भूषण और दादा साहेब फाल्के जैसे तमाम पुरस्कार अब तक मिल चुके हैं। लता मंगेशकर का भारतीय सिनेमा में अभूतपूर्व योगदान रहा है। ऐसी सैकड़ों फिल्में हैं जिनमें लगा मंगेशकर ने गाने गाए हैं। वह एक म्यूजिकल फैमिली से हैं और उन्होंने कुछ फिल्मों में संगीत का कंपोजीशन भी किया है।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost