LIC ने किया अगाह, तुरंत करें ये काम, वर्ना फंस जाएगा आपका पूरा पैसा

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) अगर आपने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) से पॉलिसी ले रखी है तो ये खबर आपके लिए है ।LIC ने अपने पॉलिसी धारकों को आगाह किया है कि अपनी LIC पॉलिसी को अपने बैंक खाते से लिंक करा लें।वरना आपका पूरा पैसा फंस सकता है। LIC पहले पॉलिसी धारकों को चेक
 

 नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) अगर आपने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) से पॉलिसी ले रखी है तो ये खबर आपके लिए है  LIC ने अपने पॉलिसी धारकों को आगाह किया है कि अपनी LIC पॉलिसी को अपने बैंक खाते से लिंक करा लें।वरना आपका पूरा पैसा फंस सकता है।

LIC पहले पॉलिसी धारकों को चेक भेजकर पूरा भुगतान करती थी, लेकिन अब LIC ने अब पॉलिसी धारकों के अकाउंट में सीधे पेमेंट करना शुरू कर दिया है। अगर आपने भी अब तक अपनी पॉलिसी में अपना बैंक खाता नंबर नहीं जुड़वाया है तो तुरन्त जुड़वा लें।

LIC पॉलिसी को बैंक अकाउंट जुड़वाने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट का कैंसिल चेक या बैंक पासबुक के फ्रंट पेज की फोटोकॉपी नजदीकी LIC ब्रांच में जमा करवानी होगी। LIC ऑफिस में आपको एनईएफटी (NEFT) मैंडेट फॉर्म भरना होगा। इस फॉर्म के साथ आप कैंसिल चेक या बैंक पासबुक की कॉपी अटैच कर जमा करें।जिसके बाद 1 हफ्तेभर में आपकी पॉलिसी आपके बैंक अकाउंट से जुड़ जाएगी। इसके बाद LIC से मिलने वाला कोई भी पैसा सीधे आपके अकाउंट में आएगा।

LIC ने कहा है कि बिना किसी अतिरिक्त मूल्य के सही व सुरक्षित भुगतान कहीं से भी किया जा सकता है। सभी डिजिटल भुगतान किसी भी अतिरिक्त शुल्क से मुक्त हैं। मुफ्त ई-सेवाओं के लिए एलआईसी की वेबसाई पर एलआईसी के ग्राहक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost