मरकज में आए विदेशी जमातियों के खिलाफ बड़ी कारवाई, भारत आने पर आजीवन प्रतिबंध लगा

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी मरकज में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए सभी विदेशियों पर भारत में प्रवेश पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है। मंत्रालय ने यह कारवाई दिल्ली पुलिस की सिफारिश पर की है। साथ ही मौलाना मोहम्मद साद के खिलाफ जांच तेज हो
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी मरकज में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए सभी विदेशियों पर भारत में प्रवेश पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है। मंत्रालय ने यह कारवाई दिल्ली पुलिस की सिफारिश पर की है। साथ ही मौलाना मोहम्मद साद के खिलाफ जांच तेज हो गयी है।

बताया गया कि तब्लीगी के कार्यक्रम में शामिल होने आए कुल 960 में से 723 विदेशी जमातियों ने ही अपने पासपोर्ट अपराध शाखा में जमा कराए हैं। बाकी विदेशियों ने अपना पासपोर्ट जमा नहीं कराया है। ये विदेशी जमाती पासपोर्ट के बारे में तरह-तरह के बहाने बना रहे हैं।

हालांकि यह भी हो सकता है कि जो विदेशी जमाती दिल्ली में जिस जगह पर थे वहां की थाना पुलिस ने उनके पासपोर्ट जब्त कर लिए हो। अपराध शाखा अब संबंधित थाना पुलिस से संपर्क साध रही है।

उत्तराखंड के रोचक वीडियो के लिए हमारे Youtube चैनल को SUBSCRIBE जरुर करें-   http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                        

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

Instagram-https://www.instagram.com/postuttarakhand/