प्रियंका चतुर्वेदी शिवसेना में हुईं शामिल, कहा – इसलिए छोड़ी पार्टी

नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट) कांग्रेस प्रवक्ता रही प्रियंका चतुर्वेदी ने शिवसेना ज्वाइन कर लिया है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में पार्टी का दामन थाम लिया हैं। शिवसेना ज्वाइन करते हुए प्रियंका ने कहा, ‘मेरी प्राथमिकता जिम्मेदारी है।मैंने आत्मसम्मान की लड़ाई लड़ी है। मैंने सोचकर, समझकर शिवसेना ज्वाइन किया है।उन्होंने कहा कि मैंने आत्मसम्मान के
 

नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट) कांग्रेस प्रवक्ता रही प्रियंका चतुर्वेदी ने शिवसेना ज्वाइन कर लिया है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में पार्टी का दामन थाम लिया हैं।

शिवसेना ज्वाइन करते हुए प्रियंका ने कहा, ‘मेरी प्राथमिकता जिम्मेदारी है।मैंने आत्मसम्मान की लड़ाई लड़ी है। मैंने सोचकर, समझकर शिवसेना ज्वाइन किया है।उन्होंने कहा कि मैंने आत्मसम्मान के लिए पार्टी छोड़ी।

प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस से इस्तीफ़ा देकर अपने ट्विटर हैंडल में भी बदलाव कर लिया है। अब उनके परिचय में ब्लॉगर लिखा है, और कांग्रेस की कम्युनिकेशन्स टीम वाला परिचय हट गया है।

बता  दें प्रियंका चतुर्वेदी ने 17 अप्रैल को ही अपनी पार्टी के प्रति नाराजगी जाहिर की थी।दरअसल प्रियंका पार्टी में उनके साथ बदसलूकी करने वाले कुछ नेताओं के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने को लेकर नाराज थीं।  पिछले दिनों मथुरा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ स्थानीय नेताओं ने प्रियंका चतुर्वेदी के साथ बदसलूकी की थी

उस वक्त उन नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। लेकिन चुनाव से ठीक पहले उन सभी नेताओं को पार्टी में वापस लिए गया जिसके बाद प्रियंका चतुर्वेदी पार्टी से नाराज चल रही थीं।बता दें प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है।

.हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost