प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या, रेल पटरी के पास मिले दोनों के शव

 

एक प्रेमी जोड़े ने कथित रूप से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बुधवार को मैगलगंज थाना क्षेत्र के खाखरा गांव के पास रेल पटरी के नजदीक दोनों के शव बरामद किए गए। दोनों के सिर में गोली लगी थी।
 

लखीमपुर खीरी (उत्तराखंड पोस्ट) एक प्रेमी जोड़े ने कथित रूप से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बुधवार को मैगलगंज थाना क्षेत्र के खाखरा गांव के पास रेल पटरी के नजदीक दोनों के शव बरामद किए गए। दोनों के सिर में गोली लगी थी।

सनसनीखेज वारदात यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के मैगलगंज इलाके की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पवन और रेखा मंगलवार से लापता थे।लड़के के खिलाफ सीतापुर के महोली थाने में अपहरण का मुकदमा भी दर्ज था।

युवक की पहचान पवन (20) और युवती की शिनाख्त रेखा (19) के रूप में की गई है। वे दोनों सीतापुर के महोली थाना क्षेत्र स्थित कचुरा गांव के रहने वाले थे।पुलिस को मौके से एक देशी तमंचा और कारतूस भी मिले हैं।