LPG सिलिंडर के दाम बढ़े, लेकिन उपभोक्ताओं को खुश करेगी ये खबर
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) सरकारी तेल कंपनियों ने रसोई गैस के मोर्च पर आम आदमी को बड़ी राहत दी है। 1 दिसंबर 2020 को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं किया है।
19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 55 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। चेन्नई में सबसे ज्यादा 56 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़कर 1,410.50 रुपये, दिल्ली में 55 रुपये बढ़कर 1296 रुपये, कोलकाता और मुंबई में भी 55 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 1,351.50 रुपये और मुंबई में 1,244 रुपये प्रति सिलेंडर हैं।
हालांकि राहत की बात यह है कि 14.2 किग्रा घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत नही बढ़ी है। इंडियन ऑयल की बेवसाइट के मुताबिक देश के चार महानगरों में 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत दिल्ली में 594 रुपये, कोलकाता में 620.50 रुपये, मुंबई में 594 रुपये और चेन्नई में 610 रुपये बनी हुई है।