LPG गैस सिलिंडर के दाम फिर बढ़ें, जानिए अब कितने का हुआ सिलिंडर
LPG गैस उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर है। अब उनको गैस सिलिंडर खरीदने के लिए अपनी जेब को और ढीला करना होगा। LPG सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ गए हैं।
Feb 15, 2021, 12:07 IST
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) LPG गैस उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर है। अब उनको गैस सिलिंडर खरीदने के लिए अपनी जेब को और ढीला करना होगा। LPG सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ गए हैं।
बता दें कि अब गैर सब्सिडी वाले 14.2 किलो के घरेलू एलपीजी सिलिंडर की कीमत 769 रुपये हो गई है। इसके पहले यह 719 रुपये का था। यह कीमत आज से ही लागू हो गई है।
बता दें कि फरवरी के महीने में दूसरी बार है जब गैस के दाम बढ़े हैं। इससे पहले चार फरवरी को मेट्रो सिटी में गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़ाई गई थी। सिलेंडर की कीमत 694 रुपये से बढ़कर 719 रुपये हो गई थी।