खौफनाक | अपने ही घर में 7 बाल्टियों में भरकर रखे थे शव के टुकड़े, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) तेलंगाना के मलकजगिरी से एक अजीबोगरीब वारदात सामने आई है। यहां एक 80 वर्षीय बुजुर्ग के लाश के टुकड़े उसके ही घर में सात प्लास्टिक बाल्टियों में भरे मिले।घर से आ रही बदबू से परेशान पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी । जानकारी के मुताबिक एस. मूर्ति किशन महाराष्ट्र के रहने
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) तेलंगाना के मलकजगिरी से एक अजीबोगरीब वारदात सामने आई है। यहां एक 80 वर्षीय बुजुर्ग के लाश के टुकड़े उसके ही घर में सात प्लास्टिक बाल्टियों में भरे मिले।घर से आ रही बदबू से परेशान पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी ।

जानकारी के मुताबिक एस. मूर्ति किशन महाराष्ट्र के रहने वाले थे। करीब 20 साल पहले वह परिवार के साथ हैदराबाद में बस गए थे। वे एक मालगाड़ी में लोको पायलट थे। उनके चार बच्चे हैं। एक बेटा बहुत पहले लापता हो गया था, एक बेटी की शादी हो चुकी है और दूसरा बेटा अविवाहित है।वहीं एक अन्य बेटा किशन उनके साथ रहता था।

रविवार को पुलिस  को सूचना मिली कि एस. मूर्ति के घर से बदबू आ रही है। पुलिस उनके घर पहुंची तो घर में बहुत ज्यादा बदबू थी। तलाशी ली गई तो सात बाल्टियों में शरीर के टुकड़े पड़े थे। पुलिस ने बताया कि लाश के सिर, हाथ, पैर के कई टुकड़े करके अलग-अलग बाल्टियों में रखे गए थे।जिसके बाद पुलिस लाश के टुकड़े बरामद किए।

घर में एस मूर्ति की पत्नी गया और बेटी घर में मौजूद थे। उन्होंने पूछताछ में हत्या का आरोप बेरोजगार बेटे किशन पर लगाया। उन्होंने बताया कि पैसों के लिए वह अपने पिता को अकसर परेशान करता था। पुलिस ने बताया पोस्टमॉर्टम से पता चला है कि एस मूर्ति की हत्या हत्या शुक्रवार को हुई थी। दो दिन तक मां-बेटी लाश के साथ रह रहीं थी। पुलिस ने जब हत्या की पुलिस में शिकायत न करने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें किशन ने धमकी दी थी इसलिए वे डर गई थीं। पुलिस अब किशन की तलाश कर रही है।

youtube Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost    

Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost                              

Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost