महिला सिपाही की मौत के बाद हुई हिंसा पर बड़ी कारवाई, 175 सिपाही बर्खास्त, 23 निलंबित

पटना [उत्तराखंड पोस्ट] पटना में एक ट्रेनी महिला सिपाही की मौत के बाद शुक्रवार को स्थानीय पुलिस के हिंसक होने और न्यू पुलिस लाइन में तोड़फोड़ करने के मामले में 167 ट्रेनी सिपाहियों तथा आठ पुराने सिपाहियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इसके अलावा 23 पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया गया है।
 

पटना [उत्तराखंड पोस्ट] पटना में एक ट्रेनी महिला सिपाही की मौत के बाद शुक्रवार को स्थानीय पुलिस के हिंसक होने और न्यू पुलिस लाइन में तोड़फोड़ करने के मामले में 167 ट्रेनी सिपाहियों तथा आठ पुराने सिपाहियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इसके अलावा 23 पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया गया है।

बताया गया कि सेवा से बर्खास्त किए गए 167 ट्रेनी सिपाहियों में करीब आधी संख्या महिला पुलिसकर्मियों की है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पिछले दस साल से पुलिस लाइन में जमे 93 पुलिसकर्मियों को चिह्नित कर उन्हें पटना जोन से बाहर स्थानांतरित किए जाने के लिए पुलिस मुख्यालय को लिखा गया है।

घटना के बाद से  गुस्साए पुलिसकर्मियों ने नगर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक और सार्जेंट मेजर की भी पिटाई की। लाठी और डंडे से लैस पुलिसकर्मियों ने अधिकारियों को खदेड़ दिया और गाड़ियों को तोड़ डाला। इस दौरान मीडियाकर्मियों को भी निशाना बनाया गया।

इसके बाद आक्रोशित पुलिसकर्मी सड़क पर उतर गए और हंगामा किया। आम लोग जब आक्रोशित हुए तब सभी पुलिसकर्मी पुलिस लाइन में लौट गए। इस दौरान दोनों ओर से पथराव हुआ। आक्रोशित पुलिसकर्मियों का आरोप था कि उन्हें छुट्टी तक नहीं दी जाती है। मृतका का भी छुट्टी न मिलने के कारण सही ढंग से इलाज नहीं हो पाया, जिससे उनकी मौत हो गई।

Follow us on twitter – https://twitter।com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www।facebook।com/Uttrakhandpost/