पुलिस के मालखाने में भीषण अग्निकांड, 450 कारें और बाइक जलकर खाक

इस आग में वहां रखे करीब 200 चार पहिया और 250 दोपहिया वाहनों में चपेट में आ गए और पूरी तरह खाक हो दए। दिल्ली अग्निशमन विभाग ने बताया कि फिलहाल, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है और स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

 
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) रविवार देर रात दिल्ली पुलिस के वजीराबाद स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में भीषण आग लग गई। दमकल विभाग की 8 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और सुबह करीब 4:15 बजे आग पर काबू पा लिया गया।

इस आग में वहां रखे करीब 200 चार पहिया और 250 दोपहिया वाहनों में चपेट में आ गए और पूरी तरह खाक हो दए। दिल्ली अग्निशमन विभाग ने बताया कि फिलहाल, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है और स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

दमकल विभाग के अधिकारी के अनुसार, मालखाना में आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर 5 फायर बिग्रेड का गाड़ियों को रवाना किया गया था, जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस भीषण आग से 200 कारें और लगभग 250 दोपहिया वाहन जलकर राख हो गए। हालांकि, अन्य किसी भी हताहत की जानकारी नहीं मिली है।