काम की बात | पेंशनरों के लिए आई राहत भरी खबर,आप भी जानिए

पेंशनर्स के लिए बड़ी राहत की खबर है पेंशनरों को इस बार Life certificate देने के लिए बैंक या ट्रेजरी ऑफिस नहीं जाना होगा उत्तर प्रदेश सरकार ने पेंशन से गुजारा कर रहे बुजुर्गों को बड़ी राहत देने का फैसला किया है। पेंशनर अब अपना Life certificate ऑनलाइन दे सकते हैं।
 

लखनऊ (उत्तराखंड पोस्ट) पेंशनर्स के लिए बड़ी राहत की खबर है पेंशनरों को इस बार Life certificate देने के लिए बैंक या ट्रेजरी ऑफिस नहीं जाना होगा उत्तर प्रदेश सरकार ने पेंशन से गुजारा कर रहे बुजुर्गों को बड़ी राहत देने का फैसला किया है। पेंशनर अब अपना Life certificate ऑनलाइन दे सकते हैं।

योगी आदित्यनाथ ने फाइनेंस डिपार्टमेंट को पेंशनर्स का जीवन प्रमाणपत्र लेने की व्यवस्था को सरल बनाने का आदेश दिया है। बता दें कि पेंशनर Umang app के जरिए भी सर्टिफिकेट दे सकते हैं।

योगी ने कहा कि फाइनेंस डिपार्टमेंट यह ध्यान रखे कि बुजुर्गों को बार-बार Life certificate के लिए बेवजह परेशान न होना पड़े ऑनलाइन सेवा की मदद से पेंशनधारक अपने घर, साइबर कैफे या फिर कॉमन सर्विस सेन्टर (CSC) से सर्टिफिकेट पेश कर सकें, जिससे बिना किसी परेशानी उनके खाते में पेंशन आती रहे। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में ऑनलाइन सिस्‍टम बनाया जाए।पेंशनधारक वरिष्ठ नागरिक होते हैं। Life certificate देने के लिए उन्हें बैंक, ट्रेजरी या दफ्तर जाना पड़ता है। जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है।