महानायक अमिताभ बच्चन फिल्म की शूटिंग के दौरान हुए घायल
मुंबई.(उत्तराखंड पोस्ट) बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन हैदराबाद में शूटिंग के दौरान बिग बी घायल हो गए हैं। एक्शन सीन करते हुए अमिताभ बच्चन को चोट चोट लग गई है बिग बी को पसली में चोट आई है।
अमिताभ बच्चन ने इस हादसे के बारे में ब्लॉक पर जानकारी दी है एक्टर ने बताया कि हैदराबाद में 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लगी. ये हादसा एक एक्शन शॉट के समय हुआ.
अमिताभ बच्चन ने बताया कि हादसे के दौरान पसली और मांसपेशियों में गंभीर चोटें आई हैं। रिब (पसली) कार्टिलेज पॉप हो गया है और दाहिनी रिब केज की साइड की मांसपेशी फट गई है. अभिनेता हैदराबाद में उपचार के बाद मुंबई अपने घर लौट चुके हैं डॉक्टर्स ने उन्हें पट्टी बांधी हैं और आराम करने... करने की सलाह दी है. बिग बी ने जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म की शूटिंग रद्द करनी पड़ी क्योंकि उन्हें चोट से उबरने में कई सप्ताह लगेंगे।