ग्राहकों के अकाउंट से निकल गए लाखों रुपये, ऐसे चला पता

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) दिल्ली के हौज खास थाना इलाके में 30 से 40 लोगों के लोगों के बैंक अकाउंट से लाखों रुपये निकालने का मामला सामने आया है।लोगों को इस बात का पता तब लगा जब उनके पास अलग-अलग एटीएम से पैसे निकालने के मेसेज आने शुरू हुए। फिर लोग थाने में जाने लगे
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) दिल्ली के हौज खास थाना इलाके में 30 से 40 लोगों के लोगों के बैंक अकाउंट से लाखों रुपये निकालने का मामला सामने आया है।लोगों को इस बात का पता तब लगा जब उनके पास अलग-अलग एटीएम से पैसे निकालने के मेसेज आने शुरू हुए। फिर लोग थाने में जाने लगे तो उनके जैसे वहां और भी पीड़ित मिले। जिनके अकाउंट से पैसा निकाला गया।

लोगों के अकाउंट से 40 हजार और इससे भी अधिक पैसा निकाला गया है। यह सब घटना शनिवार सुबह से शुरू होकर दोपहर बाद तक चलती रही। साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर का कहना है कि 7-8 शिकायतें उनके पास आई हैं।

बताया जा  रहा है कि करीब 25 लोगों ने लिखित में अपनी शिकायत थाने में दी है। इनमें कई डॉक्टर भी हैं।पुलिस तमाम मामले की जांच करा रही है। उन एटीएम की भी जांच कराने के लिए कहा गया है। जहां-जहां से पैसा निकाले जाने का लोगों के पास मेसेज आया है।मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost