गिरने पर नही टूटेगा आपका फोन, मोबाईल के लिए आया एयरबैग

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) हर किसी को अपने फोन की चिंता रहती है, क्योंकि अक्सर फोन गिर जाता है जिससे कभी-कभी भारी नुकसान का सामना करना पड़ जाता है। लेकिन अब आपके फोन को गिरने से कोई नुकसान नही होगा क्योंकि जर्मनी के एक छात्र ने एक ऐसा मोबाईल एयरबैग बनाया हो जो कि जो आपके
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) हर किसी को अपने फोन की चिंता रहती है, क्योंकि अक्सर फोन गिर जाता है जिससे कभी-कभी भारी नुकसान का सामना करना पड़ जाता है। लेकिन अब आपके फोन को गिरने से कोई नुकसान नही होगा क्योंकि जर्मनी के एक छात्र ने एक ऐसा मोबाईल एयरबैग बनाया हो जो कि जो आपके फोन के गिरते ही बचा लेगा।

जानकारी के मुताबिक जर्मनी के आलेन यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र फ्रेंजेल ने मेकाट्रॉनिक्स की तरफ से मोबाइल एयरबैग के लिए अवार्ड भी जीता है। बता दें कि इस एयरबैग को अगले महीने किकस्टार्टर के जरिए लॉन्च किया जा सकता है।

यह प्रोडक्ट स्पेशल डिजाइन के साथ बनाया गया है जो कई लोगों के महंगे मोबाइल फोन को गिरने और टूटने बचाएगा। इस प्रोडक्ट के आने के बाद एक बात तो तय है कि मोबाइल फोन अब नीचे गिरने के बाद नहीं टूटेंगे।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलोभी कर सकते हैं)