मोदी सरकार ने जारी की एडवाइजरी- मास्क को लेकर कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।अभी तक कोरोनावायरस के संक्रमण के तीन हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इसी बीच केंद्र सरकार ने शनिवार को एक एडवाइजरी जारी कर लोगों से कपड़े से घर में बनाए हुए मास्क पहनने को कहा है। एडवाइजरी में कहा
 

 नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।अभी तक कोरोनावायरस के संक्रमण के तीन हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इसी बीच केंद्र सरकार ने शनिवार को एक एडवाइजरी जारी कर लोगों से कपड़े से घर में बनाए हुए मास्क पहनने को कहा है।

एडवाइजरी में कहा गया है कि घर में बनाए गए मास्क स्वस्थ लोगों में संक्रमण को फैलने से रोकेंगे।कुछ देशों में घर के बने फेस मास्क के इस्तेमाल से फायदा भी मिला है। ऐसे मास्क के इस्तेमाल से बड़े पैमाने पर समुदाय की रक्षा करने में मदद मिलेगी ।

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी सभी नागरिकों को घातक कोरोनावायरस से लड़ने के लिए एक अतिरिक्त सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय के रूप में घर में बने मास्क का उपयोग करने की सिफारिश की थी। अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) का हवाला देते हुए ट्रंप ने लोगों से स्कार्फ या घर पर बने कपड़े के मास्क से चेहरा ढंकने और चिकित्सा वाले मास्क स्वास्थ्यकर्मियों के लिए छोड़ने का अनुरोध किया है। इस तरह के मास्क को या तो ऑनलाइन खरीदा जा सकता है या फिर इन्हें घर पर ही बनाया जा सकता है।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost