मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, इन लोगों के लिए आधार कार्ड बनवाना हुआ बेहद आसान

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) मोदी सरकार ने अप्रवासीय भारतीय (NRI) की सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाया है ।अब कोई भी NRI अब देश में आते ही अपना आधार कार्ड तुरंत ही बनवा सकेंगे।इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। पहले उन्हें अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए करीब 180 दिनों का
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) मोदी सरकार ने अप्रवासीय भारतीय (NRI) की सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाया है ।अब कोई भी NRI अब देश में आते ही अपना आधार कार्ड तुरंत ही बनवा सकेंगे।इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

पहले उन्हें अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए करीब 180 दिनों का इंतजार करना पड़ता था।सरकार ने NRI को भारत आने के बाद अपना आधार नंबर प्राप्त करने की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय बजट 2019 में, भारत आने के बाद भारतीय पासपोर्ट रखने वाले अनिवासी भारतीयों को आधार कार्ड जारी करने का प्रस्ताव किया गया था।

इस नियम का फायदा सिर्फ उन अप्रवासी भारतियों को मिल सकेगा जिनके पास भारतीय पास्पोर्ट हो केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार यह नियम अधिसूचना जारी होने की तारीख मतलब 20 सितंबर से ही प्रभावी माना जाएगा। ऐसे में कोई भी NRI 20 सितम्बर के बाद कभी भी अपना आधार कार्ड बनवा सकता है।

यह एनआरआई को केवाईसी को जल्दी से पता करने में सक्षम बनाएगा और देश के भीतर वित्तीय लेनदेन करने के लिए कार्ड का उपयोग करेगा। इसके अलावा, यह उन्हें आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने के लिए आधार कार्ड नंबर का उपयोग करने की सुविधा प्रदान करेगा।

.Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost